Advertisement

सोनाली से पहले इन बॉलीवुड सितारों ने भी की कैंसर से फाइट, कोई जीता तो कोई हारा

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के अलावा इन 7 बॉलीवुड सितारों ने भी कैंसर के साथ फाइट की है। इस लड़ाई में 2 सितारों को हार का सामना करना पड़ा।

सोनाली से पहले इन बॉलीवुड सितारों ने भी की कैंसर से फाइट, कोई जीता तो कोई हारा
SHARES

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट की जिसे पढ़कर हरकोई हैरान रह गया। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर हो गया है। उन्होंने बताया है कि उनकी फैमिली और फ्रैंड्स ने उनका खूब साथ दिया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे इस बीमारी से डटकर फाइट करेंगी और जल्द ठीक होकर लौटेंगी। फिलहाल उनका इलाज न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में चल रहा है। सोनाली पहली बॉलीवुड सितारा नहीं हैं जिन्हें कैंसर हुआ है। उनसे पहले भी बहुत से बॉलीवुड सितारे कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से कोई जीता तो किसी ने हार मान ली।

 

इरफान खान

इस साल मार्च महीने में उस वक् बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया था जब एक्टर इरफान खान ने कैंसर होने की बात कबूली। इरफान को न्यूरोएंड्रोक्राइन कैंसर हुआ है, उनका इलाज लंदन में चल रहा है। बीच बीच में वे सोशल मीडिया पर इमोशनल ट्वीट करते रहते हैं। इरफान खान की अभी तक की आखिरी रिलीज फिल्म ‘ब्लैक मेल’ है। पिछले साल रिलीज हुई ‘हिंदी मीडियम’ के लिए उन्हें आईफा की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।


मनीषा कोईराला

 

बॉलीवुड की जानीमानी खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मनीषा कोयराला को साल 2012 में पता चला था कि उन्हें कैंसर हो गया है। मनीषा को ओवेरियन कैंसर हुआ था। कई तरह की सर्जरी, कीमो थेरपी के बाद साल 2015 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली। अब वे हैल्दी लाइफ जी रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में वे संजय दत्त की मां नरगिस दत्त के दमदार किरदार में नजर आई हैं। मनीषा ने आमिर, शाहरुख और सलमान खान जैसे तमाम बड़े एक्टर के साथ काम किया है।

 

अनुराग कश्यप

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर फिल्ममेकर अनुराग बासु भी कैंसर से जूझ चुके हैं। साल 2004 में उन्हें अपनी इस गंभीर बीमारी का पता चला था। उन्हे ब्लड कैंसर हुआ था। उन्हें तो डॉक्टरों ने यह भी कह दिया था कि ये कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। 3 सालों तक चली इस लड़ाई में अनुराग ने कैंसर को हरा दिया, आज वे स्वस्थ्य जीवन जी रहे है। अनुराग ने ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्में बनाई हैं।


मुमताज

60 के दशक की जानीमानी और खूबसूरत ऐक्ट्रेस में से एक मुमताज पर भी कैंसर का हमला हुआ था। उस समय उनकी उम्र 54 साल थी। मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। लंबे समय तक उनका ट्रीटमेंट चला और सर्जरी हुई। आज वे 70 साल की उम्र तक पहुंच चुकी हैं मुमताज और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

 

लीजा रे

‘कसूर’, ‘वॉटर’ और ‘वीरप्पन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस लीजा रे को साल 2009 में ब्लड कैंसर होने का पता चला। उन्हें मल्टिपल मायलोमा हुआ था, जिसमें कैंसर बोन मैरो में वाइट ब्लड सेल्स पर अटैक करता है। कहा जाता है कि इस तरह के कैंसर ट्रीट तो किए जा सकते हैं, लेकिन यह जड़ से खत्म नहीं होता। साल 2009 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया और साल 2010 में उन्हें इस भयानक बीमारी से छुट्टी मिल गई। आज लीजा एक नॉर्मल हैल्दी लाइफ जी रही हैं।


विनोद खन्ना

‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना लंबे वक्त से अडवांस ब्लैडर कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे। पर पिछले साल उन्होंने कैंसर के सामने हार मान ली और उनका देहांत हो गया।

 

आदेश श्रीवास्तव

फेमस म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव ने 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाना गाए और कंपोज किए हैं।  पर 5 सितम्बर 2015 को कैंसर की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया था। कैंसर के साथ उनकी फाइट 40 दिनों तक चली और आखिर में आदेश को कैंसर से हार माननी पड़ी। ‘मोरा पिया’ (राजनीति), ‘चली चली फिर चली’ (बागबान) और ‘दिल ने फिर याद किया’ जैसे उनके गाने खूब पॉपुलर हुए थे।

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें