Advertisement

1 अप्रैल से शुरु हो सकती है तीनों बैंको के विलय की प्रक्रिया!

वित्त मंत्रालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

1 अप्रैल से शुरु हो सकती है तीनों बैंको के विलय की प्रक्रिया!
SHARES

वित्त मंत्रालय के तीन बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के फैसले के बाद आनेवाले 1 अप्रैल से इन तीनों बैंको के विलय का कार्य शुरु हो सकता है। तीनों बैंक विलय प्रक्रिया तय सीमा में निपटाएंगे ओर वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक सभी जरूरी नियामकीय प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

सोमवार को तीन बैंकों को मिलाने का निर्णय

बैंकों के निदेशक मंडलों की इसी माह बैठकें होंगी जिसमें एकीकरण की योजना बनाई जाएगी और शेयर अदला-बदली अनुपात और प्रवर्तकों की तरफ से पूंजी की आवश्यकता समेत विभिन्न ब्योरे तय किए जाएंगे।वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली 'वैकल्पिक व्यवस्था' ने सोमवार को तीन बैंकों को मिलाने निर्णय लिया। इस फैसले से एक बड़ा बैंक अस्तित्व में आयेगा जो मजबूत होगा और आगे भी मजबूत होगा।

इंडियन बैंक और विजया बैंक को छोड़कर सभी बैंकों को घाटा

पिछले साल सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया था। इसके बाद स्टेट बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो गया। गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2017-18 में 87,357 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में इंडियन बैंक और विजया बैंक को छोड़कर सभी बैंकों को घाटा हुआ।


यह भी पढ़े- बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से जनता परेशान- केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें