Advertisement

बजट 2022-मुंबईकरो के लिए ये खबर है बेहद जरूरी!

बजट 2022 में टैक्स और इनकम से जुड़े कई घोषणाएं की गई है

बजट 2022-मुंबईकरो के लिए ये खबर है बेहद जरूरी!
SHARES

वित्तमंत्री निर्मला सितारमण ने साल 2022-23 ( Union Budget 2022-23) के लिए बजट की घोषणा की। वित्त मंत्री ने  39.45 लाख करोड़ का बजट पेश किया। जहां एक तरफ सरकार ने किसानो के लिए काफी बड़ी घोषणाएं की है तो वही दूसरी तरफ मिडल क्लास को निराशा ही हाथ लगी है। सरकार ने इस बजट के किसानो का बजट बनाने की कोशिस की है। बजट में इस बात का भी प्रस्ताव रखा गया है की किसानो को सीधा उनके खातो में एमएसपी दी जाएगी। वही  75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिग युनिट की स्थापना होगी। 

हालांकी मुंबईकरों के लिए इस बजट में कोई खास एलान तो नहीं किया गया, लेकिन देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने और निवेश करनेवाले मुंबईकरो के लिए य बजट काफी अहम रहा है।  इस बजट में निवेश से जुड़े कई सोर्स पर टैक्स की बात कही गई है। 

क्या है निवेश और टैक्स से जुड़े जरुरी बात 

  • साल 2023 में जारी होगा ई पासपोर्ट
  • इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं
  • आईटीआर में गड़बड़ी हो जाए तो संबंधित आकलन वर्ष के बाद दो साल के अंदर सुधार करने का मौका
  • डिजिटल करेंसी की कमाई पर 30 फिसदी टैक्स
  • वर्चुअल, डिजिटल या क्रिप्टो करेंसी को गिफ्ट किया जाएगा तो गिफ्ट लेने वाले से 30 प्रतिशत का टैक्स लागू 
  •  डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर की सूरत में पेमेंट पर 1 प्रतिशत टीडीएस लागू 
  • लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर 15 फिसदी टैक्स
  • NPS में योगदान अब 14 प्रतिशत हो सकेगा
  • कॉरपोरेट टैक्स को 18% से घटाकर 15% कर दिया गया है
  • स्टार्टअप को मिलनेवाली टैक्स छूट को एक साल और बढ़ाया गया
  • एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्, गेमिंग और कॉमिक्स सेक्टर मे AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स इससे जुड़े सभी स्टाक होल्डर्स के साथ बातचीत करेगी
  • हिरे के गहंने सस्ते होंगे
  • कपड़ा सस्ता होगा

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र में कम हुए कोरोना के मरीज, कई पाबंदियों में मिली ढील!

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें