Advertisement

इलाहाबाद बैंक के बाहर चले लाठी-डंडे


SHARES

वांद्रे - एक तरफ 500 और 1000 रुपये की नोट बंदी के बाद जहां केंद्र सरकार काले धन पर लगाम कसने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता बैंकों और एटीएम के बाहर रात से ही लाइन लगा कर अपने पैसे बदलने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन धीरे धीरे अब उनके सब्र का बांध भी टूटने लगा है। इस वीडियो को देखिए, बांद्रा पश्चिम के इलाहाबाद बैंक के बाहर लाइन में लगने को लेकर किस तरह दो ग्रुप के बीच किस तरह लाठी डंडे भांजे जा रहे हैं, ये वीडियो उसी इलाहाबाद बैंक के बाहर खड़े एक शख्स गौतम ने बनाया है, उनके मुताबिक पहले इन लोगों ने एक सीनियर सिटिजन के साथ बदसलूकी की फिर लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। घटना के वक़्त किसी पुलिसकर्मी के मौजूद नहीं रहने के कारण यहां जमकर मारपीट हुई। हालांकि अब भी हालात सामान्य होने में दो से तीन हफ्ते का वक्त और लग सकता है, तब तक आम जनता को इसी तरह की परेशानियों से जूझना पड़ेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें