Advertisement

भारत सरकार लाएगी 75 रुपये का सिक्का

वित्त मंत्रालय ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

भारत सरकार लाएगी 75 रुपये का सिक्का
SHARES

भारत सरकार ने मंगलवार को पोर्टब्‍लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपए का स्‍मारक सिक्‍का यानी कोमेमोरेटिव कॉव्‍इन जारी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस बाबत एक परिपत्रक भी जारी किया गया है। सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्‍लेयर पर पहली बार तिरंगा झंडा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर केंद्र सरकार की अधिकृत अथॉरिटी मिंट द्वारा 75 रुपए का यह सिक्‍का तैयार किया जाएगा।

35 ग्राम का होगा सिक्का

35 ग्राम के इस सिक्‍के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और 5-5 प्रतिशत निकल व जिंक होगा। इस सिक्‍के पर सेल्‍युलर जेल के पीछे तिरंगे को सलामी देते नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बना होगा। पोट्रेट के नीचे 75 अंक का वर्षगांठ लिखा होगा। सिक्‍के पर देवनागरी, हिंदी और अंग्रेजी में प्रथम ध्‍वजारोहण दिवस लिखा होगा।

सुभाष चंद्र बोस ने सेल्‍युलर जेल, पोर्टब्‍लेयर में 30 दिसंबर 1943 को पहली बार तिरंगा ध्‍वज फहराया था।


यह भी पढ़ेराज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आज रात तक मराठा आरक्षण पर दे सकता है रिपोर्ट

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें