Advertisement

बढ़ते विवाद को लेकर तनिष्क ने दी सफाई, हटाया विज्ञापन

सोशल मीडिया में #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा। तनिष्क पर आरोप लगा कि वह इस ऐड के जरिये लव जिहाद (love jihad) को बढ़ावा दे रहा है।

बढ़ते विवाद को लेकर तनिष्क ने दी सफाई, हटाया विज्ञापन
SHARES

विवाद बढ़ता देख आखिरकार टाटा ग्रुप का मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (tanishq) ने अपने नए विज्ञापन को हटा ही लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया (social media) पर खूब ट्रोल किया जा रहा था। सोशल मीडिया में #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा। तनिष्क पर आरोप लगा कि वह इस ऐड के जरिये लव जिहाद (love jihad) को बढ़ावा दे रहा है।

45 सेकंड के इस ऐड को तनिष्क ने यूट्यूब (youtube)  से भी हटा लिया है। जिसके बाद कंपनी ने ट्विटर पर सफाई भी दी है। तनिष्क ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस ऐड के जरिये उसका मकसद आपसी एकता दिखाना था। ताकि इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, स्थानीय समुदायों और परिवारों को एक साथ आकर जश्न मनाने के लिए प्रेरित हो सकें।

कंपनी ने आगे कहा कि ए़ड फिल्म ने अपने उद्देश्य के विपरीत, लोगों की नाराजगी बढ़ाई जिससे हमें गंभीर प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। हम जनता की भावनाओं के आहत होने से दुखी हैं। अनजाने में हुई इस गलती के लिए हमें खेद है। हम जनता की भावनाओं का आदर करने के साथ अपने कर्मचारियों, भागीदारों और स्टोर कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए इस विज्ञापन को वापस ले रहे हैं।'

 इस ऐड को लेकर कई लोगों ने इसकी तारीफ की है तो कई लोगों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा (actor richa chaddha) ने इस विज्ञापन को बहुत खूबसूरत बताया तो अभिनेत्री कंगना रणौत (kangana ranaut) ने इसके खिलाफ टिप्पणी की।

इस ऐड को बायकॉट करने की मांग को लेकर शशि थरूर (shashi tharoor) ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि, हिंदू मुस्लिम की एकता वाले इस ऐड को बैन करना ठीक है तो भारत देश को ही बैन कर दो।

क्या है इस विज्ञापन में?

दरअसल तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू के रूप में दिखाया गया है। हिंदू लड़की की मुस्लिम के घर में शादी हुई है और उसकी गोदभराई की रस्म चल रही है। इसमें हिंदू रिवाज को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी तरह के रस्मो-रिवाज हिंदू धर्म के हिसाब से करती है। विज्ञापन के अंत में बहु अपनी सास से पूछती है, 'मां ये रस्म तो आपके घर में नहीं होती है न?" इस पर उसकी सास जवाब देती है, 'पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?' वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें