Advertisement

बचके रहे बर्फ से


बचके रहे बर्फ से
SHARES

मुंबई में खराब बर्फ की शिकायतें लगातार मिलने के कारण बीएमसी ने खराब बर्फो के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरु की है। कई बर्फो के नमुनो में बैक्टीरिया पाया गया। जांच किये गए बर्फो में से 75 फिसदी बर्फ में इ कोलाय पाया गया जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है। बीएमसी ने अनाधिकृत सड़क विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और खाद्य विक्रेताओं पर इस बाबत जोर शोर से कार्रवाई शुरु कर दी है। बीएमसी ने इस बाबत पिछलें 15 दिनों के अंदर 3 हजार फेरिवालो और 428 दुकानों पर कार्रवाई की है। इन कार्रवाई में बीएमसी ने 1 लाख 70 हजार के आसपास की बर्फ को नष्ट किया है। साथ ही खराब गुणवत्ता वाले पेय, भोजन, फल, सब्जियों पर भी कार्रवाई की।


बीएमसी के एम विभाग में 23 हजार 900 किलो बर्फ को नष्ट किया गया। आर दक्षिण विभाग में 15 हजार किलो तो वही बीएमसी के ई विभाग में 12 हजार 900 किलो बर्फ नष्ट किया गया। एल विभाग में 799 फेरिवालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही बीएमसी ने 2 हजार 160 किलो (मिठाई), 6 हजार 498 किलो भोजन (ठोस खाद्य), 3 हजार 158 किलो फल और सब्जियां, 10 हजार 172 लीटर तेल को भी नष्ट किया।

कैसे बचे इन खबरा खाद्य पदार्थो से -
इन खराब खाद्य पदार्थो से बचने के लिए बाहर खुले में गन्ने का ज्युस ना पिये, बाहरी खाद्य पदार्थ खाने से बचे। ज्युस में बर्फ का इस्तेमाल ना करे।

इस तरह से करे देखभाल-

बीएमसी स्वास्थ अधिकारी पद्मजा केसकर का कहना है की जितना हो सके घर का खाना खाए, शौच के बाद साबुन से हाथ धोए, ताजा घर का बना भोजन, हरी पत्तेदार सब्जियां खाए। उल्टी, दस्त होने पर डॉक्टर को दिखाए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें