Advertisement

पालघर में महसूस किए गए 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

इन झटको में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन संपत्ति का नुकसान जरुर हुआ है।

पालघर में महसूस किए गए 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
SHARES

महाराष्ट्र के पालघर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए है।  देर रात लगभग  1 बजकर 3 मिनट में ये भूकंप के झटके महसूस किये गए।  डहाणू, तलासरी, बोर्डी, कासा, दापचरी, वेवजी इलाको में ये झटके महसूस किये गए । पालघर के साथ साथ गुजरात के कुछ सीमावर्ती इलाको में भी भुकंप के झटके महसूस किये गए।  हालांकी इन झटको में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन संपत्ति का नुकसान जरुर हुआ है।  


कितने बार आए भूकंप के झटके 

9 बजकर 49 मिनत पर 2.4 रिस्टर स्केल, 12 बजकर 33 मिनट पर 2.2 रिस्टर स्केल, 12 बजकर 36  मिनट पर  1.9 रिस्टर स्केल,  1 बजकर 3 मिनट पर 4.8 रिस्टर स्केल का  धक्का लगा।  इन सबके बाद फिर से एक बार   1 बजकर6 मिनट पर और 1 बजकर 12 मिनट पर जोरदार धक्का लगा। 


इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में इस साल 2019 में कई बार भूकंप आ चुके हैं।

यह भी पढ़े- आखिर पालघर में क्यों आता है बार बार भूकंप?

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें