Advertisement

पालघर में 70 साल के वृद्ध ने गोविंदा बन कर फोड़ी मटकी


पालघर में 70 साल के वृद्ध ने गोविंदा बन कर फोड़ी मटकी
SHARES

जन्माष्ठमी का पर्व पूरे देश मे धूमधाम से मनाया गया। महाराष्ट्र राज्य में गोविंदा बन कर ऊँचाई पर लटकी मटकिया फोड़ी गई। पालघर के वाडा में लक्ष्मण सालुंके नामक एक 70 वर्षीय वृद्ध ने गोविंदा बन कर मटकी फोड़ लोगो को अचंभित कर दिया। तीन थर बनाकर 70 वर्षीय लक्ष्मण सालुंके दहिहांडी के मौके पर मटकी फोड़ी।

तिसरे थर पर जाकर दही हंडी फोडी

वाडा तहसील मे 5000 के करिब जन संख्या है , वाडा के शिवाजी नगर मे शिवाजी मंडल द्वारा दही हंडी का आयोजन किया था । इसमे लक्षमन साळुंखे नाम एक 70 साल के बुजुर्ग ने तिसरे थर पर जाकर दही हंडी फोडी।

गोविंदाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है, लेकिन लाख सुरक्षा के बावजूद को गोविंदाओं के घायल होने की सूचना आई है। घायल गोविंदाओं का इलाज शहर के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। घायल गोविंदाओं को जे.जे, केईएम, मुलुंड के अग्रवाल और सांताक्रूज के वीएन देसाई अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

यह भी पढ़े-  ठाणे में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, महिला मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

यह भी पढ़े- रुकेगी डॉक्टरों से होने वाली मारपीट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें