Advertisement

कोस्टल रोड परियोजना: बीएमसी ने L&T और HCC को दिया ठेका


कोस्टल रोड परियोजना: बीएमसी ने L&T और HCC को दिया ठेका
SHARES

मुंबई की बहप्रतीक्षित कोस्टल रोड योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इस टेंडर प्रक्रिया में तीन कंपनियों को ठेका दिया गया है जिसमें एल एन्ड टी, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी(एचसीसी)व एचडीसी है। हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी(एचसीसी) और एचडीसी संयुक्त रूप से काम करेंगे। टेंडर के अनुसार प्रिंसेस स्ट्रीट से बड़ौदा पैलेस तक का काम ‘लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) को दिया गया तो बड़ौदा पैलेस से लेकर वर्ली सी लिंक तक का काम हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी(एचसीसी) और  एचडीसी संयुक्त रूप से करेंगे। लगभग 8000 करोड़ के बजट वाले इस योजना को गुरुवार को बीएमसी की स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी।

तीन भागों में है योजना 
कोस्टल रोड नरीमन पॉइंट से लेकर मलाड मार्वे तक समुद्र किनारों से लग कर बनाया जाएगा जो कि लगभग 35.60 किमी लंबा है। इतने लंबे रोड पर कहीं मिट्टी पाटी जाएगी तो कहीं ब्रिज बनेगा तो कहीं टनल। नरीमन पॉइंट से लेकर बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक बीएमसी इस योजना को अंजाम दे रही है। इस योजना को तीन भागों में बांटा गया है। प्रिंसेस स्ट्रीट पूल से प्रियदर्शनी उद्यान(पैकज 4), प्रियदर्शनी उद्यान से बड़ौदा पैलेस(पैकज1), बड़ौदा पैलेस से बांद्रा-वरळी सी लिंक (पैकेज 2). इस योजना में पैकेज 4 और 1 को एलएनटी बना रही है जबकि पैकेज 2 को एचसीसी व एचडीसी मिलकर बनाएंगे।

इस बारे में योजना के प्रमुख अभियंता मोहन माचीवाला ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और प्रस्ताव को आयुक्त की मंजूरी के लिए स्थायी समिति को भेज दिया गया है।


इस योजना की लागत इस प्रकार है-

प्रिन्सेस स्ट्रीट उड्डाणपूल से प्रियदर्शनी उद्यान(पैकेज 4) : एलएनटी (3505 करोड़ रूपये)
प्रियदर्शनी उद्यान से बडोदा पैलेस(पैकेज 1) : एलएनटी(2798 करोड़ रूपये)
बड़ौदा पैलेस से  बांद्रा वर्ली सी लिंक (पैकेज 2) :एचसीसी-एचडीसी(2126 करोड़ रूपये)

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें