Advertisement

बीएमसी में मात्र डेढ़ घंटे में पास हुए 97 प्रस्ताव


बीएमसी में मात्र डेढ़ घंटे में पास हुए 97 प्रस्ताव
SHARES

मुंबई - आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के कभी भी लागू हो जाने की स्थिति में मनपा की स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव को पास कराने की झड़ी लग गयी।मनपा की स्थायी समिति की बैठक में डेढ़ हजार करोड़ के 97 प्रस्ताव को मात्र 90 मिनट में ही पास कर दिया गया। यही नहीं इस पूरे प्रस्ताव में 27 प्रस्ताव बिलकुल नए थे जिन्हें केवल 10 मिनट में ही पास कर दिया गया। बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशोधर फणसे ने पत्रकार परिषद में सफाई देते हुए कहा कि एक बार में इतने सारे प्रस्ताव को पास करने पर हम पर सवाल उठ सकते हैं। फणसे ने इतने सारे प्रस्तावों को पास करने का ठीकरा मनपा प्रशासन पर फोड़ दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें