मुंबई में वैसे तो हर चीज के दाम आसमान छुते है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की मुंबई में किसी टॉयलट की बोली कितनी लग सकती है। मुंबई में एक टॉयलट के लिए 85 लाख की बोली लगाई लगाई गई है। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) परिसर में स्थित टॉइलट को चलाने के लिए 85 लाख रुपये की बोली लगी है।
Jio का ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 25 दिसंबर तक एक्सटेंड हुआ प्लान
मुंबई में आम तौर पर 'पे एंड यूज'' स्कीम के अंतर्गत पेशाव के लिए 1 रुपये, दीर्घशंका के लिए 5 रुपये और स्नान के लिए 15 रुपये लिये जाते है। आम तौर पर मुंबई में एक तबका ऐसा भी है जो दिन में नहाने के लिए इन टॉइलट का इस्तेमाल करता है।
...तो क्या बंद हो जाएगा 2000 को नोट?
सीएसएमसी पर रोजाना 2.5 लाख यात्री आते है ,जिनमें से 60 से 70 हजार लोग इन टॉइलट का इस्तेमाल करते है। इ टॉइलट को पहली बार रिनोवेट, ऑपरेट, मेंटेन एंड ट्रांसफर (आरओएमटी) योजना के तहत ठेके पर दिया जा रहा है। जिसके कारण इस टॉइलट की स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जाएगा।