Advertisement

अधर में आदिवासी


SHARES

गोरेगांव- फोर्स वन लिए राज्य सरकार ने आरे कॉलनी में 98 एकड़ की जगह का चुनाव किया है। तो वही उसी जगह में रहनेवाले आदिवासियों का कहना है कि देश कि सुरक्षा के लिए हमे जगह देने में कई नुकसान नहीं लेकिन हमारी मांग है की हमे आरे कॉलनी में ही पुर्नस्थापित किया जाए। तो वही चाफेचा पाडा, केलटी पाडा 1 और केलटी पाडा 2 के आदिवासीयों को उपजिल्हाधिकारी ने दस्तावेज दिखाने का नोटिस दिया है। स्थानिय विधायक और गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर का कहना है कि बिना आदिवासियों को विश्वास में लिए कोई भी पुर्नविकास का काम नहीं किया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें