Advertisement

रात साढ़े तीन बजे तक हो शराब परोसने की परमिशन, आहार संगठन ने की मांग

मुंबई में नाईट लाइफ शुरू होने के बाद जिस तरह से इसे प्रतिसाद मिलना चाहिए था, वैसा अभी तक मिल नहीं पा रहा है। रात-रात भर होटल खुले रहते हैं लेकिन ग्राहक नहीं आते।

रात साढ़े तीन बजे तक हो शराब परोसने की परमिशन, आहार संगठन ने की मांग
SHARES

 

मुंबई (mumbai) में नाईट लाइफ (night life) शुरू होने के बाद जिस तरह से इसे प्रतिसाद मिलना चाहिए था, वैसा अभी तक मिल नहीं पा रहा है रात-रात भर होटल (hotel) खुले रहते हैं लेकिन ग्राहक नहीं आते जिससे अब होटल वाले निराश हो गये हैं। इसे देखने के बाद होटल और रेस्टोरेंट के संगठन (ahar) ने मांग की है कि, यदि मुंबई में नाइट लाइफ़ (night life) को सफल बनाना है, तो सुबह 3:30 बजे तक शराब पीने की अनुमति दी जानी चाहिए।

आहार का कहना है कि लोग रात में घूमने फिरने और शॉपिंग (shopping) करने के लिए नहीं बल्कि खाने-पीने के लिए घर से बाहर से निकलते हैं लोग मनोरंजन के लिए फिल्में देखते हैं उसके बाद खाना-पीना करते हैं 

आहार का आगे कहना है कि, मुंबई जैसे शहर में 'पीना' (drink) आम बात है यहां रेस्टोरेंट और बार को रात के 3:30 बजे तक खुले रहने की परमिशन मिलनी चाहिए, ताकि लोग खा और पी सकें यही नहीं आहार का यह भी कहना है कि पीने की उम्र को 25 से घटा कर 21 कर देना चाहिए

पढ़ें: जानें, कैसा रहा मुंबई में नाइट लाइफ का पहला दिन

राज्य सरकार के आदेश के बाद से 26 जनवरी से मुंबई में नाईट लाइफ शुरू हो गयी नियम के अनुसार पहले मुंबई के कुछ इलाकों में ही रात के समय होटल और रेस्टोरेंट खुले रहने की मान्यता मिली लेकिन शराब परोसने को लेकर कुछ संशोधन नहीं हुआ, इसमें वही पुराना वाला नियम ही जारी रहा 

नाईट लाइफ शुरू होने के बाद अब जब मान्य इलाकों में रात के समय होटल और रेस्टोरेंट खुलने लगे तो वहां ग्राहक ही नहीं जा रहे हैं जिससे होटल वाले भी परेशान हो रहे हैं 

जिसके बाद आहार संगठन ने अब यह मांग की है कि शराब परोसने की समय सीमा को बढ़ाते हुए रात 3:30 तक किया जाए, इस समय शराब परोसने की समय सीमा रात 1 बजे तक ही है 

नाईट लाइफ शुरू करने के पीछे सरकार की मंशा थी कि, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और रात में काम करने वालों को भी खाने-पीने की सहूलियत मिलेगी, क्योंकि नाईट कल्चर कई देशों में बेहद सफल हुआ हैलेकिन मुंबई की स्थिति को देखते हुए नाईट लाइफ कल्चर को बढ़ावा मिलेगा या नहीं इस पर शंका जताई जा रही है

पढ़ें: नाइट लाइफ से रेप को बढ़ावा मिलेगा - बीजेपी नेता

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें