Advertisement

कांग्रेस ने की अमित शाह के इस्तीफे की मांग !


कांग्रेस ने की अमित शाह के इस्तीफे की मांग !
SHARES

अमित शाह के बेटे जय शाह के व्यापार संबंधित एक वेबसाईट के खुलासे के बाद कांग्रेस जय शाह और अमित शाह दोनों पर ही अब आक्रामक रुख बनाए हुए है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनके पद से राजीनामा मांगा है।

चव्हाण ने कहा की बीजेपी का इतिहास है की जब भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है तो उनके नेताओं ने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैन हवाला मामले में लालकृष्णा आडवाणी, तहलका मामले में बंगारु लक्ष्मण और स्फुर्ती मामले में नितिन गड़करी को भी इस्तिफा देना पड़ा था। बीजेपी के इस इतिहस को ध्यान में रखते हुए अत शाह को इस्तिफा दे देना चाहिए।

टेंपल एंयरप्राईसेस प्राईवेट लिमिटेड को इतना फायदा कैसे

अमित शाह के बेटे जय शाह और उनके दोस्त ने 2004 में टेंपल एंटरप्राईसेस कंपनी की स्थापना की थी। इस कंपनी में 2004 से 2014 तक किसी भी तरह का कार्य नहीं हुआ। लेकिन 2014-15 में केंद्र की बीजेपी सरकार आने से कंपनी को फायदा होने लगा। 2017 में कंपनी का टर्नओवर 80 करोड़ 50 लाख हो गया। इस हिसाब से कंपनी को 16 हजार फिसदी का फायदा हुआ है।

नोटबंदी के बारे में जय शाह को पता था क्या?
अक्टूबर 2016 में टेंपल एंटरप्राईसेस कंपनी को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद नोटबंदी हुई। हो सकता है कही ना कही जय शाह को नोटबंदी के बारे में पता हो इसलिए उन्होन कंपनी नोटबंदी के पहले बंद कर दी।

इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए
सरकार बदलने के साथ साथ जय शाह की कंपनी में भी फायदा बढ़ा है, इस कंपनी को एक कर्ज रिलायंस, दूसरा कर्ज निरमा कंपनी से संबंधित तो वही तीसरा कर्ज भारत सरकार ने दिया है। इसकी जांच ईडी और सीबीआई से होनी चाहिए ।



डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें