Advertisement

उद्धव ठाकरे पर आशिष शेलार का हमला


उद्धव ठाकरे पर आशिष शेलार का हमला
SHARES

मंगलवार को शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के नालो की साफ सफाई के काम का जायजा लिया। साथ ही उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा की नाला सफाई का कार्य कभी भी 100 फिसदी पूरा नही हो सकता। जिसपर निशाना साधते हुए बीजेपी के शहर अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा की वह नालो सफाई के काम से 100 फिसदी असंतुष्ट है।

शेलार का कहना है की चुनाव के समय कर दिखाने कहनेवाली पार्टी आज कैसे कह सकते है की नालो की सफाई 100 फिसदी कभी नहीं हो सकती। आशीष शेलार ने कहा की पिछलें साल कई ठेकेदारो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। कई ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। ऐसे ठेकेदारों को क्लिनचिट देने के लिए कल का दौरा किया गया।

बोगस पावती का भी इस्तेमाल

आशीष शेलार और बीजेपी विधायक ,नगरसेवको ने मरोल के अंतराष्ट्रीय विमानतल के पास लेलेवाडी और कृष्णा नाले का निरिक्षऩ किया। जिसके बाद अंधेरी पूर्व, साकीनाका के मोगरा, ओशिवरा नदी के साथ साथ वर्सोवा के डंपिंग ग्राउंड का भी निरिक्षण किया। शएलार ने कहा की बोगस पावती का इस्तेमाल कर ठेकेदार बीएमसी को चुना लगा रहे है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें