Advertisement

ओला,उबर को टक्कर देती यह ऑटो रिक्शा


ओला,उबर को टक्कर देती यह ऑटो रिक्शा
SHARES

विक्रोली के रिक्शा चालक विलास पवार इस समय अपने रिक्शा को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। विलास ने मुंबई की भीषण गर्मी को देखते हुए अपने रिक्शे में ही एयर कूलर लगाया है, जिससे यात्रियों को गर्मी से निजात मिलती है। 52 साल के पवार ने अपने रिक्शे में अनेक बदलाव किये हैं। उन्होंने अपने रिक्शा में न्यूज़ पेपर, फर्स्टऐड बॉक्स, पीने के लिए पानी सहित एड्स के बारे में लोग जागरूक हो इस बारे में भी संदेश दिया है। यही नहीं अनाथ बच्चों के लिए एक दान पेटी भी इन्होने लगवा रखा है। इस दानपेटी को विक्रोली पुलिस ने सील बंद किया है और यह दानपेटी हर छह महीने में एक बार पुलिस स्टेशन में पुलिस के द्वारा खोला जाता है।  पवार ने खुद अपने हाथ से रिक्शा में कूलर लगाया है। यंही नहीं पवार के रिक्शे में साल भर कूलर लगा रहता है। इनके ऑटो में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, परमवीर अब्दुल हमीद, राज गुरु, शहीद भगत सिंग, सुखदेव जैसे अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो भी लगी है।

पवार की यह इच्छा है कि आने वाले समय में अन्य रिक्शा चालक भी कम पैसे में अपने ऑटो में कूलर लगा सकें इसके लिए पवार अपने इस देशी कूलर का जल्द पेटेंट भी करवाने वाले हैं।

पवार ने अपने ऑटो पर एयर डक्ट लगाया है।  बैठने वाले यात्रियों के सामने ही दो पंखे हैं, एक स्वयंचालित मोटर भी है जिससे एयर कूलर चालू होता है, एयर कूलर के चालू होते ही पंखे चालू होते हैं जिसे ठंडी हवा निकलती है।


मैं 18 साल से रिक्शा चला रहा हूं। इसके पहले फैब्रिक के व्यवसाय में था। जहाँ से मुझे एयर कूलर का आईडिया आया। मेरा आईडिया सभी यात्रियों को पसंद आता है इसकी मुझे ख़ुशी है। -विलास पवार, ऑटो रिक्शा चालक


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें