Advertisement

बारिश में पटरियों ना भरे पानी, रेलवे ने की खास व्यवस्था

पश्चिम रेलवे के साथ साथ मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे ने भी बारिश के समय पटरियों पर पानी ना भरे इसके लिए पहले से ही तैयारिया शुरु कर दी गई है।

बारिश में पटरियों ना भरे पानी, रेलवे ने की खास व्यवस्था
SHARES

आमतौर पर भारी बारिश के कारण रेलवे की पटरियों पर पानी भरने की वजह से लोकल गाड़ियां रुक जाती है। लेकिन इस बार रेलवे ने बारिश के समय पटरियों पर पानी ना भरे इसके लिए खास तैयारियां करनी शुरु कर दी है।  पश्चिम रेलवे के साथ साथ मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे ने भी बारिश के समय पटरियों पर पानी ना भरे इसके लिए पहले से ही तैयारिया शुरु कर दी गई है। 


स्वचालित पंप की स्थापना

रेलवे ने पटरियों पर पानी को बारिश के समय बाहर निकालने के लिए स्वचालित पंप लगाने का फैसला किया है। पश्चिम मार्ग के कई स्थानको पर इस पंप को लगा भी दिया गया है तो वही मध्य और हार्बर लाइन पर इन पंपो को जल्द से जल्द लगाया जाएगा। 


किन किन स्टेशनों पर लगेंगे पंप

पश्चिम रेलवे के भायंदर , महालक्ष्मीबांद्रा राम मंदिर दहिसर मीरा रोड जैसे 6 स्टेशनों पर इस पंपो को लगाया गया है तो वही विरार, नालासोपारा, वसई रोड, बोरीवली, गोरेगांव, सांताक्रुज, बांद्रा टर्मिनस , ग्रंट रोड पर जल्द से जल्द इन्हे लगाया जाएगा। 

मध्य रेलवे के  नाहूर, विक्रोली और हार्बर रेलवे के मानखुर्द स्टेशन पर इस स्वचलित मशीनों को लगाया जाएगा।  

अधिक पंपों की व्यवस्था
यह मशीन मानव रहित है और सौर ऊर्जा पर चलाई जाती है। इस मशीन को लगाने में 5 लाख 75 हजार रुपये खर्च हुए हैं।  बारिश में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए पानी को बाहर निकालने के लिए अधिक पंपों की व्यवस्था की जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें