भांडुप में सावली फाउंडेशन की ओर से पुलिस चौकी का सौंदर्यीकरण किया गया। भांडुप पुलिस स्टेशन के बीट क्रमांक 1 पुलिस चौकी के सौंदर्यीकरण के बाद इस चौकी का फिर से उद्घाटन किया गया। पुलिस उपायुक्त सचिन पाटील ने इस पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त शशांक सांडभोर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीपाद काले, सावली फाउंडेशन के अध्यक्ष गणेश श्रीधर जाधव सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
यह भी पढ़े- भांडुप में सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन
पिछलें कई सालों से लोगों की मांग थी कि इस पुलिस चौकी का सौंदर्यीकरण किया जाए। जिसे सावली फाउंडेशन की ओर से स्वीकर किया गया।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)