Advertisement

मंदिर खोलने की मांग को लेकर बीजेपी फिर हुई आक्रामक

बीजेपी ने राज्य सरकार से मंदिरों को खोलने की मांग एक बार फिर से तेज कर दी है

मंदिर खोलने की मांग को लेकर बीजेपी फिर हुई आक्रामक
SHARES

महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने  कोरोनावायरस (Coronavirus) को देखते हुए अभी तक मंदिरों को खोलने का निर्णय नहीं लिया है । उसके बाद बीजेपी अब एक बार फिर से आक्रामक हो गई है । बीजेपी (BJP) नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मंदिरों को खोलने का ऐलान किया जाए । बीजेपी का तर्क है कि जब राज्य में होटल और बार खोले जा सकते है तो तो फिर मंदिर (temple)  खोलने में राज्य सरकार को क्या दिक्कत है।  इसके पहले भी बीजेपी ने मंदिर के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था ।मंदिर खोलने के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है।


दरअसल राज्य सरकार ने हाल ही में जारी कोरोना के लिए प्रतिबंधों में ढील दिया था। सरकार ने जहां एक ओर मुंबई लोकल में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लिए हुए यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी थी,  तो वही होटल और रेस्टोरेंट की भी खुली रहने की समय सीमा बढ़ा दी थी। सरकार ने इसके साथ ही गार्डन और समुंद्र बीच को भी  कोरोना नियमों का पालन करते हुए चालू किए थे। इस मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी आकाश मात्रात्मक रही है बीजेपी की मांग है कि राज्य में जल्द से जल्द बंद किए गए मंदिरों को चालू किया जाए और भक्तों को मंदिर में प्रार्थना करने की इजाजत दी जाए।

राज्य सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस को देखते हुए पहले ही दहीहंडी को रद्द करने का ऐलान किया इसके साथ ही महाराष्ट्र के सबसे बड़े त्यौहार गणेश उत्सव को भी बड़े ही सादे ढंग से मनाने की अपील की है। कोरोनावायरस के संभावित किसी लड़की को देखते हुए राज्य सरकार किसी भी तरह का कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है लिहाजा प्रतिबंधों पर ढील देने में राज्य सरकार किसी भी तरह की जल्दबाजी करती हुई नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़े- राज्य में कोरोना वैक्सीन की दोनो खुराक लेने वाले नागरिकों की संख्या डेढ़ करोड़, महाराष्ट्र देश में अव्वल!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें