Advertisement

तो क्या रात में भी कार्य करेगा बीएमसी प्रशासन?


तो क्या रात में भी कार्य करेगा बीएमसी प्रशासन?
SHARES

मुंबई में रात में दुकान शुरु करने की शिवसेना की मांग के बाद बीजेपी ने भी मांग की है की बीएमसी का कार्य रात में भी शुरु रहे। बीजेपी का तर्क है की इससे जनता को फायदा होगा।और साथ ही अवैध फेरीवालो और निर्माणकार्य पर भी कार्यवाई की करने में आसानी होगी।

शिवसेना के नाईट लाइफ को एक प्रकार का विरोध करने का तरिका यह माना जा रहा है। बीजेपी के विधायक अमित साटम ने मांग की थी की रात में मार्केट शुरु की जाए। जिसके बाद बीजेपी नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे ने ये मांग रखी। प्रकाश गंगाधरे का कहना है की बीएमसी प्रशासन को पुलिस और फायर ब्रिगेड की तरह ही चौकन्ना रहना चाहीए।


मुंबई बीएमसी अधिकारी  ज्यादातार दिन में कार्य करते है जिसके कारण रात के समय अवैध निर्माण कार्य बड़े ही जोर शोर से शुरु रहते है। साथ ही रात के समय कई अवैध फेरीवाले भी अपना व्यवसाय करते है। अगर बीएमसी के अधिकारी रात के समय भी गस्त करेंगे तो ऐसे अवैध कार्यो को बंद किया जा सकता है।


इतना ही नहीं , मुंबई में काम करनेवाले ज्यादातार लोग शाम के समय ही ऑफिस से छुटते है। दिन में अगर उन्हे कोई भी सरकारी कार्य करना होता है तो उन्हे अपने ऑफिस से छुट्टी लेनी होती है। अगर बीएमसी का कार्य रात में भी शुरु रहेगा तो ऐसे ऑफिस में कार्य करनेवाले कई लोगों को राहत मिलेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें