अभी एक दिन पहले ही महाराष्ट्र (maharashtra) से खबर आई थी कि, यवतमाल (yawatmal) जिले में 12 बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह सैनिटाइजर की दो दो बूंद पिला दी गई थी। इस खबर के बाद काफी हंगामा मच गया था। इसके बाद फिर से ऐसी ही एक खबर सामने आई है कि, BMC के एक अधिकारी ने सैनिटाइजर को पानी समझ कर पी गया। हालांकि अधिकारी की तबियत सही है।
आखिर हुआ क्या?
बता दें कि बुधवार को BMC का बजट (BMC budget) पेश किया गया। कोरोना महामारी (corona pandemic) संकट के बाद BMC अपना पहला बजट पेश कर रही है। इसी आपाधापी के चलते दोपहर 12 बजे पेश होने वाला बजट हाउस में 15 मिनट देरी से पेश हुआ।
इस बजट को पेश होने में दौरान वहां शिक्षा समिति की अध्यक्ष संध्या दोशी और संयुक्त आयुक्त रमेश पवार भी थे। जब भाषण देने की बारी पवार की आई तो उन्होंने सोचा, पानी पी लूं।
लेकिन गलती से उन्होंने सामने रखे सैनिटाइजर की बोतल को बिना देखें पानी समझ कर मुंह से लगा लिया।
इतने में आसपास के लोगों ने तत्काल इस बात को पवार को बताया। पवार ने बोतल को मेज पर रखा और तत्काल वॉशरूम की ओर कदम बढ़ा दिए। उसके बाद उन्होंने अपना मुंह धोया, मुंह से कुल्ला किया, गरारे किया, उसके बाद अपनी सीट पर इस तरह से आकर बैठ गए जैसे कुछ हुआ ही न हो।
मजे की बात यह है कि, इस दौरान यह सारी हरकत वहां खड़े मीडिया कर्मियों के कैमरों में कैद हो गईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो गया है।
गनीमत है कि, पवार स्वस्थ्य है, उन्हें कुछ नहीं हुआ।हालांकि यह घटना BMC में चर्चा का विषय बनी रही।