Advertisement

बीएमसी कामगार भर्ती प्रक्रिया : परीक्षा संबंधी नियमों के लिए आवेदक दें ध्यान


 बीएमसी कामगार भर्ती प्रक्रिया : परीक्षा संबंधी नियमों के लिए आवेदक दें ध्यान
SHARES

बीएमसी में कामगार पदों के लिए 1388 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गयी है।  इस भर्ती में महिलाओं के लिए 30 फीसदी यानि 416 सीट आरक्षित रखी गयी है। भूकंप पीड़ितों के लिए 28 तो बीएमसी की योजना के कारण विस्थापित किये गए लोगों के लिए 69 सीट आरक्षित किये गए हैं।

इस परीक्षा के लिए बीएमसी की तरफ से फॉर्म भरने के लिए कई सावधानी बरतने को कहा है। हम आपको बताते हैं कि फॉर्म बरते समय क्या क्या सावधानी बरतनी है।

ऑनलाइन आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म पर मांगी गयी जानकारी के अलावा स्वहस्ताक्षर वाली फोटो स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा। साथ ही एकेडमिक डाक्यूमेंट्स के अलावा अन्य डाक्यूमेंट्स के मूल कॉपी और डुप्लीकेट कॉपी नियुक्ति के पहले पेश करना पड़ेगा। बीएमसी ने उम्मीदवारों से यह भी कहा है कि आवेदन करते समय आवेदक अपना नाम, पता और ईमेल आईडी सभी सही सही और स्पष्ट अक्षरों में लिखे। आपको बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म  11 दिसमबर यानी सोमवार से मिलेगा।

कैसे  भरें ऑनलाइन फॉर्म?

  • आवेदकों के लिए फॉर्म के लिए इस वेबसाइट http://portal.mcgm.gov.in या फिर https://mcgmlabourrecruitment.mahaonline.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Labour Recruitment 2017’ क्लिक करना होगा।
  • 4.5x3.5 सेमी की फोटो हस्ताक्षर  बाद स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा
  • ऑनलाइन पेमेंट के बाद आवेदक को आवेदन नंबर मिलेगा

महत्वपूर्ण सूचना :

  1. आवेदक आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।
  2. आवेदको को परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र संबंधी सभी सूचना http://portal.mcgm.gov.in वेबसाइट पर मिलेगी।
  3. आवेदक को अपनी ईमेल आईडी और पता पिनकोड सहित स्पष्ट अक्षरों में लिखना होगा।
  4. आवेदक अगर आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ गलती करता है तो वह फॉर्म कम्प्यूटर द्वारा स्वीकारा नहीं जायेगा। इसीलिए आवेदको को फॉर्म ध्यान से भरना पड़ेगा।  
  5. अगर किसी कारणवश आवेदक का फॉर्म निरस्त हो जाता है तो उन्हें परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
  6. पोस्ट अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
  7. अगर उम्मीदवार किसी भी माध्यम से अवैधानिक कार्य करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल अयोग्य घोषित कर उसके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

कितना होगा परीक्षा शुल्क
सामान्य कैंडिडेट के लिए 800 तो पिछड़ी जाति के आवदेकों के लिए 400 रूपये परीक्षा शुल्क रखा गया है। पूर्व सैनिकों के लिए यह निशुल्क है। साथ ही इस परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।

किसी के झांसे में न आएं

सम्बंधित अधिकारीयों ने आवेदकों को सलाह दी है कि अगर कोई उन्हें परीक्षा में पास कर देने अथवा नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा मांगता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस की दें। अधिकारी के अनुसार इस रिक्तियों का काम प्राइवेट कंपनी को पूरा करने के लिए दिया गया है साथ ही सारे कार्य ऑनलाइन होंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहें इसीलिए आवेदक किसी के झांसे में न आएं।




Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें