Advertisement

ख़राब सड़कों के लिए 400 करोड़ रूपये का प्रस्ताव


ख़राब सड़कों के लिए 400 करोड़ रूपये का प्रस्ताव
SHARES

मानसून में खराब हुई सड़कों की अब मरम्मत के लिए 400 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। बुधवार को हुए बीएमसी की स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

मुंबई के अनेक छोटे बड़े सड़कों पर गड्ढे हैं। इस गड्ढों से आनेजाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई घटनाओं में तो कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए बीएमसी के कमिश्नर अजॉय मेहता ने अपने सभी विभाग के सहायक आयुक्तों को निर्देश दिया है कि पहले चरण में ख़राब हो चुकी कुल 459 सड़कों का मरम्मत किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्थायी बैठक में पास कर दिया गया। इस प्रस्ताव के लिए बीजेपी के नगरसेवक राजेश्री शिरवाडकर और शिवसेना के मंगेश सातमकर ने प्रशासन से पूछा तो इसका जवाब प्रमुख अभियंता संजय दराडे ने कहा कि इस प्रस्ताव में सड़कों की अवधि तय नहीं की गयी है साथ ही इसमें परियोजनाओ का भी समावेश नहीं किया गया है। जबकि नगरसेवकों के अनुसार इसमें बुरी अवस्था वाली ही सड़कों को शामिल किया गया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें