Advertisement

फेरीवालों पर कानूनी कार्रवाई, लेकिन जुर्माना केवल 114 रुपये !


फेरीवालों पर कानूनी कार्रवाई, लेकिन जुर्माना केवल 114 रुपये !
SHARES

मुंबई में बीएमसी की ओर से बड़ी तादाद में अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाइ में बीएमसी मुंबई पुलिस का भी साथ ले रही है। जुलाई महिने में ही बीएमसी ने 25 हजार अवैध फेरिवालो पर कार्रवाई की है। बावजूद इसके ये फेरीवाले फिर से अपनी जगह पर आकर बैठ जाते है, मानों जैसे इन्हे ना तो बीएमसी का खौफ है और ना ही पुलिस का। इतना ही नहीं , बीएमसी ने भी अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। एक आकड़े के अनुसार बीएमसी की इन फेरीवालों पर जुर्माना राशि औसतन 114 रुपये है यानी एक फेरीवाले से जुर्माने के रुप में सिर्फ 114 रुपये ही वसूले गए।

राष्ट्रीय फेरिवाला नीति अभी तक लागू नहीं
राष्ट्रीय फेरिवाला नीति अभी तक लागू नहीं की गई है। हालांकी इस निती का कार्यान्वयन करने के लिए समितियों की स्थापना की गई है। लेकिन, हॉकर्स का सवाल अभी जस का तस बना हुआ है। उपायुक्त (अतिक्रमण) रंजीत ढाकने के आदेश पर अतिरिक्त आयुक्त आबासाहेब जव्हाड (अतिक्रमण विभाग ) ने फेरीवालो के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े- बीएमसी के स्कूलों में 'वंदे मातरम' अनिवार्य, प्रस्ताव हुआ मंजूर

पूरे मुंबई में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक कुल 24, 894 अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई में 2 करोड़ 35 लाख 61 हजार 473 के सामान जब्त किए गए । इन फेरिवालों पर कार्रवाई से बीएमसी को 28 लाख 34 हजार 527 का जुर्माना मिला। इन आकड़ो के मुताबिक प्रति फेरीवाले से 114 रुपये जुर्माना की औसत राशि वसुली गई।

हाथगाड़ी, अवैध सिलेंडर पर कार्रवाई
जुलाई में 24 हजार 894 अनधिकृत विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई में की गई जिसमें 1150 हाथगाड़ी वाले, 841 सिलेंडर, 62 टेबल स्टाल्स और 13 गन्ने की गाड़ीयां जब्त की गई। इसके अलावा 6 हजार 140 विक्रेताओं, 7 हजार 393 अवैध आइटम विक्रेताओं, 9295 अनधिकृत खाद्य विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े- हो रहा था मराठा मोर्चा लेकिन बीएमसी दे रही थी डेंगू और मलेरिया का ज्ञान

दादर में अधिकांश हॉकर्स पर कार्रवाई
जुलाई के महीने में दादर और माहिम इलाके में ज्यादातर फेरिवालों पर कार्रवाई की गई है। इस इलाके में 3,250 अनधिकृत फेरिवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। । इसके बाद नरीमन प्वाइंट में 1560 अवैध अनधिकृत फेरिवाले, फोर्ट में 1654, अंधेरी-जोगेश्वरी के भी कई इलाकों में बड़े तादाद में अवैध फेरीवालो पर कार्रवाई की गई।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें