Advertisement

कचरा नहीं उठाएगी बीएमसी, अब कचरे से बनेगा खाद


कचरा नहीं उठाएगी बीएमसी, अब कचरे से बनेगा खाद
SHARES

2 अक्टूबर से बीएमसी कचरा उठाना बंद कर रही है। हालांकि अभी तक बीएमसी की तरफ से इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की  गई है लेकिन बीएमसी जिस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है अगर सब कुछ ठीक रहा तो बीएमसी जल्द ही इस बात की घोषणा कर सकती है। बीएमसी अधिकारीयों की माने तो बीएमसी कचरा उठाने के बजाय अब खुद लोगों को इसका प्रशिक्षण देगी कि कचरे से खाद किस तरह से बनाया जाता है।


क्या है योजना

बीएमसी के इस योजना के अनुसार बीएमसी का हर विभाग गणना की सुविधा के हिसाब से अपने अपने इलाके को चिन्हित करेगा और उसी के हिसाब से वह उस स्थान का कचरा उठाएगा। बीएमसी स्लम और छोटी सोसायटी के कचरे को तो उठाएगी लेकिन बड़े सोसायटी के कचरे को खुद ही मैनेज करना पड़ेगा। इसके लिए बड़ी सोसायटी को खाद बनाने की मशीन से लेकर किस तरह खाद बनायी जाती है जैसे सभी प्रक्रियाएं खुद ही करनी पड़ेंगी। इसके तहत लोगों को सुखा और गीला कचरा किस तरह से अलग करना चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।


कचरे का बनेगा खाद

बीएमसी इस योजना के मद्देनजर कचरे का परिष्करण कर उसका खाद बनाया जाएगा। इससे कई फायदे होंगे जैसे एक तो कचरे से मुंबई को छुटकारा मिलेगा साथ ही खाद के प्रयोग से पेड़ पौधो के जरिये हरियाली को बढ़ावा मिलेगा, जिससे की बीएमसी के साफ़ मुंबई- हरित मुंबई का नारा साकार होगा। 

बीएमसी के अधिकारी देवेन्द्र कुमार जैन का कहना है कि कचरे से देवनार और मुलुंड डंपिंग ग्राउंड जैसी जगह पर दिनों दिन काफी बोझ बढ़ रहा है। इस योजना से यह बोझ काफी कम होगा।


प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन

बीएमसी की इस योजना का नाम 'शून्य कचरा प्रदर्शनी' है। इस प्रदर्शनी को अँधेरी में के/पूर्व मनपा विभाग में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 21 से 23 जुलाई तक दिन में 11 बजे से लाकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में बीएमसी कर्मचारियों के अलावा आम लोगों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं इसके लिए लगभग 44 स्टॉल बनाए गये हैं, इनमें १) ब्लॉसम सोसायटी , २ ) देवांगिनी सोसायटी ३ ) स्वछ पार्ले अभियान और ४ ) विजय नगर सोसायटी जैसी बड़ी सोसायटी भी शामिल हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 












Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें