Advertisement

जुहू के मयूर बिल्डिंग में अवैध निर्माण, बीएमसी ने चलाया हथौड़ा


जुहू के मयूर बिल्डिंग में अवैध निर्माण, बीएमसी ने चलाया हथौड़ा
SHARES

अवैध निर्माण कराये जाने पर बीएमसी ने जुहू के जेवीपीडी स्थित एक बिल्डिंग पर हथौड़ा चलाया। बिल्डिंग का नाम मयूर है जो कि पॉश इलाके में स्थित है। इसे बनाने में एफएसआई के नियमों का उल्लंघन किया गया था। 


जेवीपीडी स्कीम 8 नंबर में स्थित 13 मंजिला ईमारत मयूर में हुए अवैध निर्माण कार्य की शिकायत बीएमसी को मिली थी। जिसके बाद बीएमसी के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुँच कर अवैध कार्य का मुआयना किया। इस मुआयने में अधिकारीयों ने पाया कि के निर्माण कार्य करने के दौरान एफएसआई नियमों का उल्लंघन कर खिड़की की गैलरी बनाई गयी थी।

के-पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड के नेतृत्व में बुधवार को बीएमसी दलबल के साथ बुल्डिंग में पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। बीएमसी से जुड़े अधिकारीयों के अनुसार कुछ अवैध कार्य तोड़े गए हैं और कुछ अभी तोड़े जाने हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें