घाटकोपर – घाटकोपर के साकीनाका - खैरानी रोड को जोड़ने वाला जंगलेश्वर रोड के चौड़ीकरण करने को लेकर बीएमसी ने 15 दुकानों पर तोड़क कार्रवाई की। मनपा के एन विभाग ने यह तोड़क कार्रवाई मंगलवार को की। राहगीरों को कई वर्षों से इस सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। मनपा की तरफ से सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी। मनपा दुकानदारों को मुंबई उपनगर में ही स्थान्तरित करने का विचार कर रहा है लेकिन दुकानदारों ने उसी इलाके में ही दुकान देने की मांग की है।