Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए बीएमसी ने बनाई 24 स्पेशल टीम


कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए बीएमसी ने बनाई 24 स्पेशल टीम
SHARES

कोरोना की तीसरी लहर( CORONAVIRUS THIRD WAVE) को रोकने के लिए बीएमसी ( BMC) ने कमस कस ली है। बीएमसी ने जमीनी  स्तर पर इस लहर को रोकने के लिए कई तरह की तैयारियां शुरु कर दी है और इंजताम किये जा रहे है।   बीएमसी ने 24 स्पेशल टीमें बनाई हैं। इनका जिम्मेदारी सभी वॉर्डों के असिस्टेंट कमिश्नर को दिया गया है। इनमें हर वॉर्ड में क्वारंटीन सेंटर, जंबो सेंटर की सक्रियता, घर-घर जाकर सर्वे, वॉर रूम की भूमिका व अन्य कार्य शामिल हैं। इसीलिए सभी वॉर्डों के असिस्टेंट कमिश्नर को स्पेशल जवाबदारी सौंपी गई है। उनके वॉर्ड में कितने मरीज मिल रहे हैं, उनके उपचार के लिए और क्या करने की आवश्यकता है।

बीएमसी अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सिजन व वेंटिलेटर की स्थिती पर विशेष रुप से नजर रख रही है।  इसके लिए प्रतिदिन रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।  कोविन पोर्टल के मुताबिक मुंबई में टीकाकरण का आंकड़ा 1 करोड़ के पार चला गया है। मुंबई ने यह आंकड़ा 230 दिन में पूरा किया है।

CoWIN पोर्टल में बताया गया कि मुंबई जिले (Mumbai corona virus)  में 507 जगहों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और इनमें से 325 सरकारी केंद्र हैं, जबकि 182 निजी अस्पतालों द्वारा चलाए जा रहे है। पिछले 30 दिनों में, 27 अगस्त को सबसे ज्यादा कोविड-19 के टीके लगाए गए। उस दिन 1,77,017 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.CoWIN पोर्टल के अनुसार, इसके बाद 21 अगस्त को 1,63,775 खुराक और 23 अगस्त को 1,53,881 वोगों को वैक्सीन दी गई।

यह भी पढ़ेग्रेटर मुंबई में 24 सितंबर तक कर्फ्यू का आदेश जारी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें