Advertisement

रद्द हो बीएमसी सफाई कामगार भर्ती की परीक्षा- भाई गिरकर

विधायक भाई गिरकर ने आगे कि इस पेपर में जो प्रश्न पूछे गए थे वे काफी कठिन थे। यह प्रश्न स्नातक स्तर के थे।

रद्द हो बीएमसी सफाई कामगार भर्ती की परीक्षा- भाई गिरकर
SHARES

बीएमसी में हुए सफाई कर्मचारियों (ग्रुप डी) की भर्ती परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का विवाद अब गहराता ही जा रहा है। विधानभवन में बीजेपी के विधायक भाई गिरकर ने बोलते हुए इस परीक्षा को ही रद्द करने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा लेने के कारण अनेक लोगों को परेशानी हुई है। आपको बता दें कि बीएमसी ने ग्रुप डी के लिए 1388 सीटों ले लिए रिक्तियां प्रकाशित की थी।
सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन सिस्टम से परीक्षा का आयोजन कराया गया था। वैसे तो यह ग्रुप डी के लिए परीक्षा आयोजन की गयी थी जिसकी पात्रता 10वीं थी, लेकिन इस परीक्षा के प्रश्नों को देख कर परीक्षार्थियों को दिन में तारे नजर आ गए।




दसवीं के लोगों के लिए स्नातक का प्रश्न 

विधायक भाई गिरकर ने आगे कि इस पेपर में जो प्रश्न पूछे गए थे वे काफी कठिन थे। यह प्रश्न स्नातक स्तर के थे। उन्होंने सभापती रामराजे निंबाळकर से मांग की कि इस सारे मामले की जांच कराई जाये। गिरकर ने बताया कि इसके पहले 2009 में भी सफाई कामगारों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। उस समय उनका फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा लिया गया था। जिसमें अनेक लोग वोटिंग लिस्ट में थे। इससे अच्छा होता कि जो वोटिंग लिस्ट में थे उन्हें ही चुना गया होता। 

कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं फिर भी ऑनलाइन एग्जाम क्यों?

गिरकर के अनुसार लेकिन इस बार परीक्षा ऑनलाइन हुई। अनेक ऐसे लोग थे जो गाँवखेड़े से आये थे जिन्हे कम्प्यूटर का कोई नॉलेज नहीं होने पर भी डायरेक्ट कम्प्यूटर पर परीक्षा देने को कह दिया गया। गिरकर में स्पष्ट किया कि एक फॉर्म की कीमत 800 रूपये थी। कुल 2 लाख लोगों ने फॉर्म भरा था। 

इस मामले में मुख्यमंत्री और मुंबई के महापौर को निवेदन भेज कर उनसे परीक्षा रद्द करने की मांग की है। आशा है शासन इस बाबत उचित निर्णय लेकर योग्य कार्रवाई करेगा।
 भाई गिरकर, सदस्य विधानपरिषद

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें