Advertisement

बारिश के लिए बीएमसी अस्पताल तैयार


बारिश के लिए बीएमसी अस्पताल तैयार
SHARES

मुंबई में बारिश ने दस्तक दे दी है। जिसके देखते हुए बीएमसी के साथ साथ अब शहर के सरकारी अस्पतालों ने भी कमर कस ली है। दरअसल बदलते मौसम के साथ साथ कई बीमारियां भी आती है। जिसे देखते हुए बीएमसी अस्पतालों ने खासतौैर पर ऐसे मौसमी बीमारियों के लिए तैयारी कर ली है। डेंग्यू और मलेरिया से भी निपटने के लिए बीएमसी ने खास तरह की पहल की है।

बीएमसी ने लोगों को बारिश में होनेवाली बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए अलग अलग इलाकों में रैलियों का भी आयोजन कर रही है। साथ ही मुंबई के कई घरों में भी बीएमसी ने इस बीमारियों की जांच की है। बारिश के पहले बीएमसी ने 80 हजार चूहो को मारा है। साथ ही 321 तबेलेवालों को साफ सफाई के लिए नोटीस भी भेजा है। बीएमसी की कार्यकरी स्वास्थ अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने ये जानकारी दी।

बारिश में किन बातों की रखे सावधानियां-

बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पीने का पानी दे

बीमारी, जुलाब, उल्टी, गॅस्ट्रो और स्वाईन-फ्लू के बीमारिओं इस मौसम में फैलती है इसलिए जरा भी तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए।

जहां तक हो सके पूरे कपड़ पहने

बारिश में निकलकते समय छतरी या रैनकोट साथ लेकर चले

अगर आप बारिश में भीग गए है तो घर पहुंचते ही कपड़े तुरंत निकला दे

हो सके तो गर्म पानी से एक बार स्नान कर ले


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें