Advertisement

कांदिवली में बीएमसी की लापरवाही, पहले बताई सामान्य मौत, बाद में बताया कोरोना पॉजिटिव

महिला के अंतिम संस्कार में लगभग 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे

कांदिवली में बीएमसी की लापरवाही, पहले बताई सामान्य मौत, बाद में बताया कोरोना पॉजिटिव
SHARES

मुंबई में कूपर अस्पताल( Cooper hospital) और  बीएमसी(BMC)  की बहुत ही बडी लापरवाही सामने आई है। मुंबई के बीएमसी कूपर हॉस्पिटल में एक प्रेग्नेंट महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकी तीन बाद उसे कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उसके परिवार और परिजनों में डर का माहौल फैल गया है। यह मामला मुंबई के कांदिवली ( Kandiwali ) पश्चिम लालजीपाडा जय भारत सोसाइटी (SRA)बिल्डिंग का है। परिवार के लोगो का कहना है कि महिला के अंतिम संस्कार में लगभग 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

घर के सदस्य क्वारंटाइन

BMC ने मृतक के  घर के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है।  महिला की मौत 20 जुलाई को हुई थी।  28 साल की पीड़ित महिला  7 महीने की गर्भवती थी। महिला की तबियत खराब होने पर पहले 16 जुलाई को पास के ऑस्कर(oscar hospital)  अस्पताल में भर्ती कराया गया था।डॉक्टरों की सलाह पर महिला  को 18 जुलाई को कूपर अस्पताल ले जाया गया।  20 तारीख की सुबह तीन बजे के करीब तबियत खराब हुई और मौत हो गई।

इस घटना के बाद बीएमसी व प्रशासन द्वारा अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगो की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े25 जुलाई को बोरीवली, दहिसर के इस इलाके में होगा एंटीजन रैपिड टेस्ट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें