Advertisement

बीएमसी के कई पद खतरे में, आयुक्त ने दिए संकेत


बीएमसी के कई पद खतरे में, आयुक्त ने दिए संकेत
SHARES

मुंबई - बीएमसी आयुक्त ने स्थापना विभाग के लिए बजट ट्रिम करने के लिए फैसला किया है। महापालिका के मानव संसाधन विभाग का सुसूत्रीकरण व आधुनिकीकरण कर अलग-अलग श्रेणी के पदों को रद्द किया जाएगा। इस प्रकार से रोजाना के खर्चों की बचत करते हुए बीएमसी ने करीब ढाई हजार करोड़ रुपए बचाने का निर्णय लिया है।
महापालिका प्रशासन ने आशुलिपिक, लिपिक, टेलीफोन ऑपरेटर इत्यादि श्रेणी के पद रद्द कर कार्यकारी सहायक का एक पद बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे ही जलअभियंता विभाग में वाहनचालक, कामगार और चाबीवाला को खत्म कर एक पद करने जा रहा है जिसमें एक ही व्यक्ति तीनों काम करेगा।
कर्मचारियों के लिए ओवरटाइम खत्म कर उसकी जगह जरूरत पड़ने पर आउटसोर्सिंग द्वारा काम चलाने की संभावना भी तलाश किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि इस तरह से कटौती करके रोजाना के खर्चों में 2 हजार 525 करोड़ की कटौती की जा सकेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें