Advertisement

बालासाहेब के स्मारक का प्रस्ताव पास


बालासाहेब के स्मारक का प्रस्ताव पास
SHARES

मुंबई - शिवाजीपार्क में महापौर निवास की जगह शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की स्मृति स्मारक के लिए देने का निर्णय आखिरकार मुंबई महानगरपालिका सभागृह में लिया गया। बीजेपी के सदस्यों की गैरमौजूदगी और बिना किसी बहस के इस प्रस्ताव को पास किया गया।
प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब हेरिटेज की मान्यता वाले महापौर भवन में कुछ बदलाव किये जाएंगे। स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भव्य स्मारक के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गई बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक न्यास को महापौर निवास की जगह देने का प्रस्ताव 11 जनवरी को सुधार समिति में मंजूर किया गया था। लेकिन एक वक्त पर आचार संहिता लगने के कारण ये प्रस्ताव सभागृह में अटक गया था। बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद इस प्रस्ताव को सभागृह में पेश किया गया। बिना किसी चर्चा के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। खास बात ये रही कि इस दौरान बीजेपी का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था।

बालासाहेब ठाकरे के स्मारक के लिए 30 सालों तक जमीन भाड़े पर दी गई है। साथ ही 1 रुपया वार्षिक किराए के तौर पर लिया जाएगा। महापौर निवास सीआरजेड-टू में होने के कारण 11,551 स्क्वायर मीटर की जगह बाला साहब के लिए दी जाएगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिले इसके लिए खुद सांसद राहुल शेवाले, शिवसेना सचिव अनिल देसाई, विधायक सुनील प्रभू बीएमसी में मौजूद थे। प्रस्ताव पास होने के साथ ही अब थोडे़ से कागजी कामों के बाद इस काम की शुरुआत हो जाएगी। महापालिका के मालमत्ता विभाग के सहायक आयुक्त विश्वास शंकरवार का कहना है कि इस जमीन पर किसी भी तरह का कार्य करने के लिए मालमत्ता विभाग व हेरीटेज समिति की इजाजत जरुरी होगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें