Advertisement

चुनाव का असली मजा तो फेरीवाले उठा रहे !


चुनाव का असली मजा तो फेरीवाले उठा रहे !
SHARES

सैंडहर्स्ट रोड - सैंडहर्स्ट रोड व मस्जिद बंदर स्थित समस्त अवैध फेरीवालों पर बीएमसी की कार्रवाई बीएमसी चुनाव के बाद होगी। (21 फरवरी को बीएमसी चुनाव की वोटिंग है और 23 फरवरी को नतीजे आएंगे) यह निर्देश वॉर्ड सहायक आयुक्त उदय कुमार शिरुरकर ने दिया है। मुंबई लाइव से बोलते हुए उदय कुमार शिरुरकर ने यह जानकारी दी है। शिरुरकर का कहना है कि बीएमसी का काम अधिक होने की वजह से अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई करना संभव नहीं है, हालांकि फेरीवालों पर नजर रखने का आदेश दिया गया है। अवैध फेरीवालों पर चुनाव के बाद कार्रवाई की जाएगी। बीएमसी के इस निर्णय से अवैध फेरीवालों की निकल पड़ी है, फेरीवाले बेखौफ ठेले लगा रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें