Advertisement

मुंबई होगी शौच मुक्त


मुंबई होगी शौच मुक्त
SHARES

मुंबई - मुंबई को शौच मुक्त बनाने के लिए बीएमसी ने 25 टॉयलेट मोबाइल की खरीददारी की थी। बीएमसी ने 1 करोड़ 8 लाख रुपये इस प्रोजेक्ट के तहत खर्च किये थे। जिसका मतलब एक टॉयलेट मोबाइल के लिए 4 लाख 34 हजार रुपये।

मुंबई में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत कुल 618 बस्ती शौचालयों का निर्माण किया गया था। तो वहीं दूसरी तरफ 871 शौचालयों का भी निर्माण किया गया। तो वहीं म्हाडा की ओर से 5371 शौचालयों का निर्माण किया गया था और जिन इलाकों में शौचालयों का निर्माण नहीं किया जा सका है उन इलाकों के लिए बीएमसी ने 25 मोबाइल टॉयलेट खरीदे हैं।

पिछलें साल अक्टूबर महीने में महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के आदेश के अनुसार जुहू चौपाटी पर ऐसे ही मोबाइल टॉयलेट की स्थापना का आश्वासन दिया था, साथ ही यह भी कहा था कि जिन इलाकों में शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सकता, उन इलाकों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें