Advertisement

रेलवे ने रोका हैंकॉक पुल का काम!

बीएमसी का कहना है की रेलवे ने रेल्वे सेफ्टी कमिशन की एनओसी ना होने का हवाला देते हुए इस काम को बंद करा दिया।

रेलवे ने रोका हैंकॉक पुल का काम!
SHARES

अंधेरी स्टेशन के पास ब्रिज गिरने के बाद एक औऱ धोकादायक जानकारी सामने आ रही है। बीएमसी का कहना है की मज़गांव में हैंकोक ब्रिज के निर्माणकार्य को रेलवे की ओर से रोका गया। इस ब्रिज के लिए पुल खोदने का काम बीएमसी द्वारा हाथ में लेने के बाद रेलवे की ओर से इस बंद करा दिया गया। रेलवे के विरोध के बाद कई सालों के बाद शुरु हुए ब्रिज के निर्माणकार्य को रोकना पड़ा है।

साल 2016 में गिरा दिया गया था ब्रिज
मज़गांव में हैंकोक ब्रिज को खतरनाक घोषित करते हुए जनवरी 2016 में इसे ध्वस्त कर दिया गया था। एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी जे कुमार की इस ब्रिज के निर्माणकार्य के लिए ठेका दिया गया था लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद इस ठेके को रद्द करना पड़ा और एक नई कंपनी साई प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को इस ब्रिज के निर्माणकार्य का जिम्मा दिया गया।

यह भी पढ़े- तमिलनाडु और गुजरात के लिए 16 जुलाई से शुरू होगी हमसफर एक्सप्रेस

बीएमसी की पुल विभाग की प्रमुख शितलाप्रसाद कोरी ने स्थाई समिति के सामने अंधेरी ब्रिजे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया। शितलाप्रसाद कोरी ने बताया की बीएमसी ने रेलवे की सीमा में जाकर इस ब्रिज के निर्माणकार्य का जिम्मा लिया था ,लेकिन रेलवे ने रेल्वे सेफ्टी कमिशन की एनओसी ना होने का हवाला देते हुए इस काम को बंद करा दिया।

रेल्वे सेफ्टी कमिशन की अनुमति आवश्यक
अब तक बीएमसी रेलवे सीमाओं के अंदर काम नहीं करती थी,लेकिन हैंकॉक ब्रिजे के मामले में बीएमसी ने पहली बार रेलवे के क्षेत्र में जाकर इसके निर्माणकार्य का जिम्मा हाथ में लिया। बीएमसी ने इस पुल के लिए आवश्यक सभी प्रकार की अनुमतियां ली हैं। वास्तविक कार्य शुरू करने के बाद रेल्वे सेफ्टी कमिशन की अनुमति आवश्यक है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें