Advertisement

मुंबई लाइव की खबर का असर, जर्जर इमारत में रहनेवालों को किया गया शिफ्ट

बोरीवली के जर्जर कपिल कुंज इमारत में रहनेवालो को बीएमसी ने किया सुरक्षित जगह पर शिफ्ट

मुंबई लाइव की खबर का असर, जर्जर इमारत में रहनेवालों को किया गया शिफ्ट
SHARES

मुंबई में जर्जर इमारत एक बड़ी समस्या है। आज के दौर में भी कई लोग इन जर्जर इमारतों में रहने के लिए मजबूर है। बीएमसी और प्रशासन से लाख निवेदन करने के बाद भी मजबूरी में इन इमारतों में रहनेवालों को  जल्द इंसाफ नहीं मिलता। लेकिन मुंबई लाइव ने जब इस मुद्दे पर बीएमसी का ध्यान खिंचा तो प्रशासन हरतक में आया और बोरीवली की जर्जर इमारत में रहनेवालों को अब सुरक्षित जगह स्थानांतरीत कर दिया है। 

यह भी पढ़े- बोरीवली के कपिल कुंज जर्जर इमारत में हथेली पर जिंदगी लेकर रह रहे है लोग

दरअसल बोरीवली का कपिल कुंज इमारत जर्जर स्थिती में था। इस जर्जर इमारत में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रह रहे थे। इमारत की हालत इस कदर खराब हो गई थी की  इमारत के दिवारों से पानी और सिमेंट तक गिरने लगे थे। मुंबई लाइव ने इस इमारत में रहनेवालों से बात की और वो किस बदतर स्थिती में रह रहे है इसकी खबर दिखाई। खबर दिखाने के बाद बीएमसी ने इस मामले में कागजी कार्रवाई तेज की और अब इमारत में रहनेवालो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।  

ताश के पत्तों की तरह गिरी जर्जर इमारत

बीएमसी ने इस जर्जर इमारत में रहनेवालो को शिफ्त करने के बाद इस इमारत को तोड़ दिया है। बीएमसी ने इस इमारत को ताश के पत्तों की तरह गिरा दिया। 


देखे विडियो- ताश के पत्तों की तरह गिरी बोरीवली का कपिल कुंज इमारत 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें