Advertisement

बीएमसी ने जारी किया टोल फ्री नंबर, सड़क पर गड्ढों की कर सकते हैं शिकायत


बीएमसी ने जारी किया टोल फ्री नंबर, सड़क पर गड्ढों की कर सकते हैं शिकायत
SHARES

अभी हाल ही में बीएमसी द्वारा सभी वार्डों के लिए वॉट्सऐप नंबर जारी किये गए थे। इसका उद्देश्य था कि बारिश में जहां कहीं भी सड़कों पर गड्ढे हो या फिर सड़क पानी से भरी हो लोग फोटो खींच कर अपने बीएमसी द्वारा दिए गए वॉट्सऐप पर पोस्ट कर सकते हैं। लेकिन अब बीएमसी ने टोल फ्री हेल्पलाइन भी जारी किया है जिसका नंबर 1800221293 है। इस नंबर पर कोई भी जमा हुए पानी या फिर सड़क पर गड्ढे बने जाने की शिकायत कर सकता है।


यह भी पढ़ें:  खबर काम की: सडकों पर दिखे गड्ढा, तो अपने वॉर्ड के इन वॉट्सऐप नंबर पर कीजिये शिकायत

जैसा की आप जानते हैं कि मानसून में हर साल मुंबईकरों को सड़क पर पानी भर जाने के साथ साथ गड्ढे भी बन जाने की समस्या से काफी परेशानी होती है। जिस कारण बीएमसी आम लोगों के साथ साथ विपक्षी नेताओं के लोग भी बीएमसी पर निशाना साधते हैं। इन्ही सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने अब 24 घंटे के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।

यह भी पढ़ें: नालेसफाई काम में लापरवाही करनेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करे- महापौर

सड़क विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद चिठोरे ने कहा कि अगर सड़क पर बने गड्ढों की शिकायत मिलती है तो उसे समय रहते भरा जायेगा। यह टोलफ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, जो वॉट्सऐप यूज नहीं करते, ऐसे लोगों के लिए टोलफ्री नंबर 1800221293 पर शिकायत करना आसान रहेगा।  

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें