Advertisement

बीएमसी संभालेगी शांताराम तालाब


बीएमसी संभालेगी शांताराम तालाब
SHARES

कुरारगांव – मालाड पूर्व के शांताराम तालाब की देखभाल पहले नीजी संस्था द्वारा कि जाती थी। म्हाडा कि ओर से बनाए गए तालाब में कई खामियां थी। जिसकि वजह से दिवारों से पानी आना और दो से तीन बार मछलियों भी मर चुकी है। विधायक सुनील प्रभु ने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस तालाब का रखरखाव का काम बीएमसी को दी जाने कि मांग कि थी। जिसपर मुख्यमंत्री ने हामी भर दी है। अबह से इस तालाब का रख रखाव का जिम्मा बीएमसी पर होगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें