कुरारगांव – मालाड पूर्व के शांताराम तालाब की देखभाल पहले नीजी संस्था द्वारा कि जाती थी। म्हाडा कि ओर से बनाए गए तालाब में कई खामियां थी। जिसकि वजह से दिवारों से पानी आना और दो से तीन बार मछलियों भी मर चुकी है। विधायक सुनील प्रभु ने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस तालाब का रखरखाव का काम बीएमसी को दी जाने कि मांग कि थी। जिसपर मुख्यमंत्री ने हामी भर दी है। अबह से इस तालाब का रख रखाव का जिम्मा बीएमसी पर होगा।