Advertisement

करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी नाला सफाई का कार्य अधूरा


करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी नाला सफाई का कार्य अधूरा
SHARES

हर साल नाला सफाई को लेकर करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है। अब तक छोटे बड़े नाले सफाई के कार्य में करीब 103 करोड़ रूपये खर्च हो गया है लेकिन नाला अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। इतना ही नहीं बीएमसी कमिश्नर के आदेश के 15 दिन बाद भी नाला सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या बीएमसी फिर से करोड़ों रूपये खर्च कर नाला सफाई करवाती है या इस पर रोक लगाती है। मुंबई के कुर्ला में मीठी नदी की सफाई के बाबत स्थायी समिति में दो गुट तैयार होने के बाद प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया। नालासफाई का प्रस्ताव स्थगित होने के बाद अब पश्चिम उपनगर के बड़े नालों और शहर के एफ/उत्तर विभाग के नाला सफाई का प्रस्ताव स्थाई समिति के सामने फिर से मंजूरी के लिए पेश किया जायेगा।

नाले सफाई को लेकर बीएमसी के सत्ताधारी पार्टी का कहना था कि पहले मीठी नदी का निरीक्षण करेंगे उसके बाद सफाई के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे, लेकिन सत्ताधारी पार्टी की तरफ से अभी तक निरीक्षण नहीं करवाया गया। यही नहीं नाले सफाई के लिए दिए गये ठेकों पर भी सवाल उठ रहा है। बड़े नालों की सफाई के लिए ठेका दिया गया था जबकि छोटे नालों के लिए प्राइवेट संस्थाओं के माध्यम से कराया गया। लगभग 80 फीसदी काम ठेके के द्वारा करवाया गया है।

बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने एक अप्रैल से नाला सफाई का काम शुरु करने का दावा किया था, लेकिन 18 अप्रैल तक कार्य शुरू नही हुआ था। मनपा के विरोधी पक्ष नेता रविराजा से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि 1 अप्रैल से काम शुरू करने का दावा बीएमसी ने किस आधार और दिया यह समझ से परे है, अगर दावा किया था तो काम शुरू क्यों नहीं हुआ, उन्होंने आरोप लगाया कि नाला सफाई को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।

रेलवे ने दिया 4.15 करोड़ रूपये

रेलवे की जमीन पर स्थित नाले की सफाई का काम रेलवे के जिम्मे है। इसके लिए रेलवे ने बीएमसी को नाला सफाई के लिए अब तक करीब 4.15 करोड़ रूपये दे दिए हैं, जबकि पिछले साल रेलवे प्रशासन ने बीएमसी को सवा तीन करोड़ रूपये दिए थे।

अब तक हुए खर्च

बड़े नाले की सफाई : 51 करोड़ 39 लाख 91 हजार 376 रुपए
मीठी नदी की सफाई : 18 करोड़ 3 लाख 83 हजार 574 रुपए
छोटे नाले की सफाई : 20 करोड़ 40 लाख 24 हजार 700 रुपए
सड़क के किनारे स्थित नाले की सफाई : 13 करोड़ 28 लाख 50 हजार 300 रुपए

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें