Advertisement

गटर से सब्जियां निकालकर बेचनेवालों पर होगी कार्रवाई

सब्जी विक्रेताओं की इस करतूत के चलते इलाके में बुलडोजर चलाकर कार्रवाई हुई।

गटर से सब्जियां निकालकर बेचनेवालों पर होगी कार्रवाई
SHARES

पिछलें दिनों सोशल मीडियां पर एक वीडियों वा.यरल हुआ थै जिसमे दिख रहा था की किस तरह से बीएमसी की कार्रवाई से बटने के लिए फेरीवाले अपनी अपनी सब्जियों को पास के ही एक नाले में छिपा देते थे और जब बीएमसी वापस चलीज जाती थी तो फिर से वो सब्जियों को बाहर निकालते थे, हालांकी इस गटर में पानी नहीं था।  बताया गया की ये वीडियो सांताक्रुज के वकोला का है।




बीएमसी ने अब इस मामले में कार्रवाई की है। मनपाकर्मियों ने गटर के भीतर उतरकर सब्जियां निकालीं। सब्जी विक्रेताओं की इस करतूत के चलते इलाके में बुलडोजर चलाकर कार्रवाई हुई। विडियो से विक्रेताओं की पहचान करके उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करने जा रही है।




एच-ईस्ट वॉर्ड कार्यालय ने सब्जी स्टॉलों के खिलाफ तोड़क कार्रवाई की है।  और इसके साथ ही अवैध फेरावीलो पर भी अब बीएमसी और सख्ती दिखा रही है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें