Advertisement

अब घर में रखे प्लास्टिक की थैलियों को भी जमा करेगी बीएमसी!

बीएमसी की ओर से घरो में रखे प्लास्टिक की थैलियों को जमा करने के लिए कलेक्शन बिन्स लगाए जाएंगे।

अब घर में रखे प्लास्टिक की थैलियों को भी जमा करेगी बीएमसी!
SHARES

मुंबई सहीत पूरे महाराष्ट्र में प्लास्टिक की थैलियों पर पाबंदी लगने के बाद जहां एक ओर इस लेकल लोगों में जनजागृति की जा रही है तो वही दूसरी ओर लोगों के मन में सवाल था की भले ही बाजारों से प्लास्टिक की थैलियां गायब हो गई हो लेकिन घर में पहले से ही पड़े प्लास्टिक की थैलियों का क्या किया जाएगा? बीएमसी की ओर से अब इस सवाल का भी जवाब खोज निकाला गया है। बीएमसी जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर घरो में पड़े प्लास्टिक की थैलियों को इकठ्ठा करने के लिए कलेक्शन बिन्स यानी की कलेक्शन करने के लिए डब्बे लगाएंगी।


सायन प्रतिक्षानगन में बीएमसी उपचुनाव में शिवसेना और कांग्रेस आमने सामने!

पूरे 24 विभागों में होगा ये कार्य

बीएमसी की ओर से सभी 24 विभागो में अलग अलग सार्वजनिक स्थान और बीएमसी मार्केट में घरो में पड़े प्लास्टिक की थैलियां और प्लास्टिक से बने अन्य सामान को जमा करने के लिए कलेक्शन बीन्स लगाए जाएंगे। इन कलेक्शन बीन्स में आम लोग अपने घरो में पड़े प्लास्टिक को फेंक सकते है। बीएमसी ने इस कलेक्शन बीन्स को रखने के लिए जगहों के नाम भी तय कर लिये है।


घाटकोपर में शुक्रवार को नहीं आयेगा पानी !

बीएमसी मार्केट में लगेंगे बीन्स

उपायुक्त (विशेष) निधी चौधरी ने बताया की मुंबई में बीएमसी की 92 मंडई यानी की मार्केट है, इन सभी मार्केट में इन बिन्स को लगाया जाएगा। इस बिन्स के लिए एक बोधचिन्ह भी बनाया जाएगा और अतिरिक्त आयुक्त और आयुक्त की मंजूरी के बाद इन्हे लगाया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें