Advertisement

गटर भरने की समस्या से नागरिक परेशान, मनसे ने उठाई आवाज

इंदिरा नगर, हनुमान सोसायटी में नाले बार-बार भर रहे हैं। नाले का पानी गटर में चला जाता है और गटर हमेशा भरा रहता है।

गटर भरने की समस्या से नागरिक परेशान, मनसे ने उठाई आवाज
SHARES

भले ही बीएमसी(BMC)  देश के सबसे अमीर नगर पालिका हो बावजूद इसके मुंबईकरो को अब भी  आए दिन ऐसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जिसकी देश की सबसे अमीर नगर पालिका से उम्मीद नहीं होती है।  बारिश (MUMBAI RAIN)  के दौरान सड़कों पर खड्डे पड़ने से लेकर कई बार  नाले भर जाने तक की शिकायत आम मुंबईकरो को झेलनी पड़ती है। बावजूद इसके न तो बीएमसी अधिकारियों की नींद  जागती है और ना ही इस पर कोई सख्त कदम अख्तियार किया जाता है।


इंदिरा नगर, हनुमान सोसायटी में नाले बार-बार भर रहे हैं।  नाले का पानी गटर में चला जाता है और गटर हमेशा भरा रहता है।  लगातार गटर भरने से नालों से सीवेज और कचरा बाहर आ जाता है।  जिसके कारण दुर्गंध और गंदगी फैल रही है।  छोटे बच्चे और  बुजुर्गों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। 

मनसे ने उठाई आवाज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शाखा अध्यक्ष विजय बोरा का कहना है कि " बीएमसी  के फंड से गटर की मरम्मत का काम तत्काल किया जाए जिससे आम नागरिकों को होने वाली तकलीफ को कम किया जाए, इसके लिए उन्होंने कई बार बीएमसी को पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक बीएमसी अधिकारियों  की नींद नही खुली है"

यह भी पढ़े- 18 साल से कम उम्र के लोगों को मॉल में प्रवेश करने के लिए दिखाना होगा पहचान पत्र

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें