Advertisement

वेतन को लेकर अनशन पर 17 ठेका कर्मचारी


वेतन को लेकर अनशन पर 17 ठेका कर्मचारी
SHARES

गोरेगांव - बीएमसी के पी/दक्षिण घनकचरा विभाग के 17 ठेका कर्मचारी तीन महीने का वेतन नहीं मिलने के चलते अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। घनकचरा विभाग में हैदराबाद पैटर्न पर 17 ठेका कर्मचारी गोदावरी दुबे की संस्था में काम कर रहे हैं। संस्था ने पिछले तीन महीनों से इनको वेतन नहीं दिया जिसके चलते ये नाराज हैं। इस बात को लेकर कर्मचारियों ने पालिका के जी. ओ. मकवाना से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई भी कदम नहीं उठाए जाने पर ठेका कर्मचारी अनशन पर बैठ गए।
शुक्रवार को इन कर्मचारियों को बीएमसी अधिकारियों ने दो दिन में वेतन देने का आश्वासन दिया। घनकचरा विभाग के अधिकारी अजित नाइक ने कहा कि ये ठेका कर्मचारी जिस संस्था से जुड़े हैं उसपर वेतन रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें