Advertisement

मुंबई में मार्च से शुरु होगा नाले सफाई का काम!

बीएमसी ने इस साल नालेसफाई के लिए जरुरी आवेदनों को फरवरी में ही पूरा कर लिया है और इस आवेदन को स्थायी समिती की मंजूरी के लिए भेज दिया है।

मुंबई में मार्च से शुरु होगा नाले सफाई का काम!
SHARES

मुंबई में नालासफाई हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है , खासकर बारिश के समय नाले की सफाई ना होने के कारण कई नालों से पानी बारिश के समय बाहर आकर सड़क पर बहने लगते है। इस मामले में बीएमसी को कई बार मुंबईकरो ने शिकायत भी की है। हालांकी बीएमसी इस साल ऐतिहातन कदम उठाते हुए मार्च से ही शहर के अलग अलग पाइपलाइनों की साफ सफाई काम करने का एलान किया है और इसके साथ ही 1 अप्रेल से मुंबई के नालों की सफाई का कार्य शुरु किया जाएगा।


हर साल मई से होती थी नाले सफाई के काम की शुरुआत

आवेदन प्रक्रिया और स्थायी समिती की मंजूरी जैसे कार्यो के कारण हर साल अप्रैल में नालेसफाई का मसौदा तैयार होता था और मई से नाले सफाई का कार्य शुरु होता था, लेकिन इस साल से बीएमसी ने सफाई कार्यो के लिए जरुरी आवेदन कार्यों को पूरा कर लिया है। बड़े नाले की सफाई के लिए26, छोटे नहरों की सफाईके लिए 18 और मीठी नदी की सफाई के लिए 4 अनुबंध कार्य किये गए है।


स्थायी समिती के पास पहुंचा नाले सफाई का प्रस्ताव

बीएमसी ने इस साल नालेसफाई के लिए जरुरी आवेदनो को फरवरी में ही पूरा कर लिया है और इस आवेदन को स्थायी समिती की मंजूरी के लिए भेज दिया है।


31 मार्च तक बड़े और छोटे नहरों के लिए ठेकेदार का अनुबंध किया जाएगा। इसलिए, स्थायी समिति की स्वीकृति के बाद 1 अप्रैल से नाले सफाई का कम शुरु कर दिया जाएगा। -  विभाग प्रमुख विद्याधर खंडकर


सीएसएमटी मुख्यालय में अब बनेगा यातायात वास्तुसंग्रहालय!


किस तरह किया जाएगा कार्य

नालेसफाई का 60 फिसदी काम बारिश के पहले किया जाता है , फिर 20 फिसदी काम बारिश के दौरा किया जाता है और बाकी बचा 20 फिसदी कार्य बारिश के बाद के 6 महीनों के दौरान किया जाता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें