Advertisement

सुर्या डैम पानी पहुंचाने के लिए ठेकेदारो का चयन


सुर्या डैम पानी पहुंचाने के लिए ठेकेदारो का चयन
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में पानी की कमी को दूर करने के लिए एमएमआरडीए की ओर से शुरु की जानेवाली सूर्या डैम पानी योजना का कार्य जल्द ही शुरु हो सकता है। शुक्रवार को एमएमआरडीए की हुई बैठक में इस योजना के लिए ठेकेदार की नियुक्ति की गई। मे.लार्सन एंड टुर्बो नाम की कंपनी को इस कार्य का जिम्मा सौपा गया है। महानगर आयुक्त युपीएस मदान ने बताया की इस प्रोजेक्ट की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

एमएमआरडीए ने इस प्रकल्प के लिए आवश्यक सभी इजाजत ले लिए है। तो वही राष्ट्रीय महामार्ग 8 के बाजू में पानी की पाईप लाईन लगाने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से भी इजाजत लेने की बात एमएमआरडीए ने कही है। ठेकेदार इस प्रोजेक्ट के लिए उदंचन केंद्र, जलप्रक्रिया केंद्र, जल शुद्धीकरण केंद्र और प्रयोगशाला का निर्माण करेंगे। राष्ट्रीय महामार्ग 8 के बाजू में 88 किमी लंबी जलवाहीनी तैयार की जाएगी।

इस प्रोजेक्ट की कुल किमत 1329 करोड़ के आस पास होगी। एमएमआरडीए इस कार्य को तीन साल में पूरा करना चाहती है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें