Advertisement

उल्हासनगर में कोरोना के एक्टिव मरीज 1 हजार से भी कम

उल्हासनगर में फिलहाल कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6944 हो गई है

उल्हासनगर में  कोरोना के एक्टिव मरीज 1 हजार से भी कम
SHARES

उल्हासनगर(Ulhasnagar)  में कोरोना(Coronavirus)  से संक्रमित मरीजों की संख्या अब धीरे धीरे काबू में आने लगी है। उल्हासनगर में फिलहाल कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6944 हो गई है, हालांकी अब तक 5808 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके है। उल्हासनगर मे कोरोना से अब तक 142 लोगों की मौत हो गई है। तो वही कुल एक्टिव मरीज(Active patients) की संक्या 994 है। यानी की उल्हासनगर में कोरोना के सक्रिय मरीज सिर्फ  994 है जिनका इलाज चल रहा है। 

सोमवार को 59 मामले

सोमवार को उल्हानगर में कोरोना से संक्रिमित  59 मामले सामने आये। उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक दुकानदार में पी-1 व पी-2 पद्धति से सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोल सकते है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए 2 घंटे की अवधि बढ़ाने जाने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन पी-1 व पी-2 पद्धति को समाप्त नहीं किया गया है।

हाॅटस्पाॅट इलाकों में 31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाऊन

9 हाॅटस्पाॅट इलाकों में 31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाऊन जारी रहेगा। सभी कारखानों को भी खोलने का आदेश मनपा आयुक्त ने दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी वहीं सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य है। लगातार कई दुकानदारों ने प्रशासन ने दुकानों को खोलने के समय को बढ़ाने की मांग की थी। 

यह भी पढ़ेमुंबई और आसपास के इलाको में बारिश के लिए रेड अलर्ट

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें