Advertisement

कांदिवली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार,मुंबई में दूसरे नंबर पर

कोरोना मरीजों के बढ़ने के मामले में कांदिवली अब सिर्फ बोरीवली से ही पीछे है

कांदिवली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार,मुंबई में दूसरे नंबर पर
SHARES

मुंबई(Mumbai)  में कोरोना मरीजों (Corona virus)  के मिलने की संख्या अब काबू में आने लगी है। धारावी (Dharavi) जैसे इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या पर काबू पाने में बीएमसी से सफलता हासिल की है। लेकिन पश्चिमी उपनगर के बोरीवली(Borivali)  और कांदिवली (Kandivali)  जैसे इलाके बीएमसी (BMC) के लिए सिरदर्द बने हुए है। जहा एक ओर बोरीवली में जहा कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला सबसे ज्यादा है तो वही दूसरी ओर कांदिवली में भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बोरीवली के बाद है।   

कांदिवली अब सिर्फ बोरीवली से ही पीछे

कोरोना मरीजों के बढ़ने के मामले में कांदिवली अब सिर्फ बोरीवली से ही पीछे है। बीएमसी द्वारा 20 अगस्त तक जारी किये गए आकड़े के मुताबिक बोरीवली में जहां पिछले 7 दिनो में कोरोना मरीजों के मिलने का औसत 1.37 है तो वही कांदिवली में ये औसत 1.08 है। मुंबई में फिलहाल बोरीवली में सबसे कम दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है जिसके बाद कांदिवली का नंबर आता है।  

फिलहाल मुंबई का ओवरऑल एवरेज 0.78 है। 21 अगस्त तक मुंबई मे कुल कोरोना मरीजों की संख्या 134223 हो गई है। जिनमे से 108268 मरीजों के ठिक होने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है।  

यह भी पढ़ेठाणे शहर में कम हुए कोरोना के केस, उल्हासनगर और अंबरनाथ कोरोना मुक्ति की ओर

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें