Advertisement

वर्ली कोलीवाड़ा को भी घोषित किया गया कॉन्टैमिनटेड जोन

मुंबई में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 1700 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके है

वर्ली कोलीवाड़ा को भी घोषित किया गया कॉन्टैमिनटेड जोन
SHARES

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । सोमवार की शाम को ही मुंबई में मरीजों की कुल संख्या 17 सौ के पार हो गई जबकि महाराष्ट्र में ही कोरोनावायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 2000 के पार चली गई है। राज्य में अभी तक कुल 100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोनावायरस से संक्रमण के कारण हो चुकी है। हालांकि राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देख राज्य में लागू लॉक डाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है।



महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे हैं, जिसे देखते हुए मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, यहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गयी है।  वहीं महाराष्ट्र में 352 नये कोरोना मरीजों की भी पुष्टि हुई। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 2334 तक पहुंच गयी है।  


 मुंबई के धारावी में भी खोलना बारिश से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है धारावी में अभी तक कुल 48 से भी ज्यादा मरीज पाए गए हैं ।धारावी को एशिया का सबसे बड़ा झोपड़पट्टी कहा जाता है जिसे देखते हुए राज्य सरकार और बीएमसी ने अब इस इलाके में बसने वाले साढ़े लाख लोगों की जांच करने का फैसला किया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें